Wanindu Hasaranga: लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को IPL 2022 Auction में 10.75 करोड़ रुपए मिले. उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था. उनको खरीदने के लिए Royal Challengers Banglore और Punjab Kings के बीच खरीदने के लिए जंग रही. आखिरकार में आरसीबी ने उन्हें खरीदा. वे अभी आईसीसी रैंकिंग में टी20 के नंबर-1 गेंदबाज हैं.वानिंदु हसारंगा पिछले सीजन में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे. उन्होंने Malinga को भी पीछे छोड़ दिया हैं. वे टी20 लीग के इतिहास में श्रीलंका के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.