scorecardresearch
 
Advertisement

India vs South Africa Test Match Day 1 Highlights: KL Rahul ने जमाया शतक...रचा इतिहास, Team India के नाम रहा पहला दिन

India vs South Africa Test Match Day 1 Highlights: KL Rahul ने जमाया शतक...रचा इतिहास, Team India के नाम रहा पहला दिन

India vs South Africa Test Match Day 1 Highlights: भारतीय टीम ने केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट का पहला दिन अपने नाम कर लिया। केएल राहुल ने 248 गेंदों में 17 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। राहुल के साथ अजिंक्‍य रहाणे 40* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स मयंक अग्रवाल (60) और केएल राहुल ने इसे सही साबित करते हुए 117 रन की शतकीय साझेदारी पूरी की। लंच के बाद अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके प्रोटियाज को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर एनगिडी ने चेतेश्‍वर पुजारा को शॉर्ट लेग पर पीटरसन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। फिर राहुल और कप्‍तान विराट कोहली (35) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। एनगिडी ने कोहली को मुल्‍डर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। कोहली के टेस्‍ट शतक की आस एक पारी और आगे बढ़ गई है। इसके बाद राहुल और रहाणे के बीच 73 रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट झटके।

Advertisement
Advertisement