scorecardresearch
 
Advertisement

90 साल से जमी General Motors को जापानी कंपनी TOYOTA ने पीछे छोड़ा

90 साल से जमी General Motors को जापानी कंपनी TOYOTA ने पीछे छोड़ा

अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स(GM ) को नए साल में बड़ा झटका लगा है. अमेरिका की यह कंपनी अब दूसरे नंबर की कंपनी हो गई है जबकि जापानी ऑटो मेकर्स टोयोटा ने टॉप स्थान हासिल किया है. जापानी कंपनी TOYOTA ने अमेरिकी दिग्गज ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors) का 90 साल से चला आ रहा दबदबा अब खत्म कर दिया है और खुद अमेरिका की टॉप कंपनी बन गयी है. टोयोटा (Toyota) ने GM से यह ताज छीन लिया है. जनरल मोटर्स कंपनी का कहना है कि उसकी बिक्री में 13 फीसदी कमी आई है जिसका बड़ा कारण सेमीकंडक्टर चिप की कमी है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement