scorecardresearch
 
Advertisement

AGS Transact Technologies IPO: 21 Jan तक लगेगी बोली, बनेगा मोटा पैसा?

AGS Transact Technologies IPO: 21 Jan तक लगेगी बोली, बनेगा मोटा पैसा?

AGS Transact Technologies IPO: 2022 में आईपीओ के जरिए पैसा बनाने का मौका आ गया है. 2021 में आईपीओ निवेशकों की अच्छी कमाई हुई है. AGS Transact Tech का आईपीओ खुल गया है. 2022 में लिस्ट होने वाली ये पहली कंपनी होगी. AGS Transact Tech के आईपीओ के लिए 21 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है. AGS Transact Tech की आईपीओ के जरिए 680 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. AGS Transact Tech के आईपीओ का प्राइस बैंड 166-167 रुपये के बीच है. आईपीओ के एक लॉट में 85 शेयर हैं, यानि निवेशकों को 14,875 रुपये लगाने होंगे. एक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement