scorecardresearch
 
Advertisement

देबिना बोनर्जी ने फैंस को दिखाई अपनी अनदेखी वेडिंग एल्बम, शेयर किये पुराने किस्से

देबिना बोनर्जी ने फैंस को दिखाई अपनी अनदेखी वेडिंग एल्बम, शेयर किये पुराने किस्से

देबिना बोनर्जी और गुरमीत चौधरी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी के साथ देबिना और गुरमीत की जिंदगी खुशियों से भर गई है. देबीना ने कुछ वक्त पहले ही अपनी यूट्यूब फैमिली से ये गुड न्यूज शेयर की थी. प्रेग्नेंसी न्यूज के बाद अब देबीना ने अपने फैंस को अपनी अनदेखी वेडिंग पिक्चर्स दिखाई है. देबीना ने सिर्फ तस्वीरें ही नहीं दिखाईं, बल्कि उन्हें रोस्ट भी किया है. इसके साथ ही ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में फरवरी महीने का क्या महत्व है. आखिर वो फरवरी को लेकर हर वक्त इतना एक्साइटेड क्यों रहती हैं. देखिये एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो.

Advertisement
Advertisement