सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म 24 दिसंबर को डिस्नी प्लस हॉटस्टार ( Disney Plus Hotstar) पर आएगी. अतरंगी रे को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. ट्रेलर को लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म धनुष, सारा अली खान के पति का किरदार निभा रहे है, वहीं अक्षय कुमार सारा अली खान के प्रेमी का. ये मूवी एक लव ट्रायगंल है. ट्रेलर में सारा का किरदार दोनों को पसंद करते नजर आ रही हैं.