scorecardresearch
 

साउथ कोरिया के वो 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन, जिन्हें K-ड्रामा में देखते हैं आप.. बना सकते हैं घूमने का प्लान

K-पॉप और K-ड्रामा की दीवानगी अब ट्रैवल प्लान में बदल रही है. साउथ कोरिया घूमना अब सिर्फ सपना नहीं है. समुद्र तट और कोरियन स्ट्रीट फूड का स्वाद हर भारतीय ट्रैवलर को अपनी ओर खींच रहा है. इस खूबसूरत लोकेशन के बारे लोग जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
साउथ कोरिया के पांच खूबसूरत डेस्टिनेशन (Photo: Pixabay)
साउथ कोरिया के पांच खूबसूरत डेस्टिनेशन (Photo: Pixabay)

K-पॉप और K-ड्रामा की कहानियों ने साउथ कोरिया को दुनिया भर में मशहूर कर दिया है. सियोल की रंग-बिरंगी गलियां, बुसान के समुद्र तट और कोरियन स्ट्रीट फूड का स्वाद हर भारतीय ट्रैवलर को अपनी ओर खींच रहा है. इस खूबसूरत लोकेशन के बारे लोग जानना चाहते हैं यहां जाना भी चाहते हैं. हम आपको बताते हैं दक्षिण कोरिया की पांच ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो K-ड्रामों में लोकप्रिय हैं.

नामी आइलैंड (Nami Island): यह छोटा-सा द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पेड़ों की कतारों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इसे "विंटर सोनाटा" जैसे ड्रामों में देखा गया है. यहां सर्दियों में बर्फ से ढके पेड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. 

बुकचोन हानोक विलेज (Bukchon Hanok Village): सियोल में स्थित यह पारंपरिक कोरियाई गांव पुराने हानोक घरों और संकरी गलियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के नजारों को "पर्सनल टेस्ट" और "गोब्लिन" जैसे ड्रामों में देखा गया है. यहां पारंपरिक कोरियाई संस्कृति का अनुभव किया जा सकता है. 

जेजु आइलैंड (Jeju Island): समुद्र तटों और हरे-भरे जंगलों के साथ यह K-ड्रामों जैसे "सीक्रेट गार्डन" और "लेजेंड ऑफ द ब्लू सी" का पसंदीदा लोकेशन है. सियोकजिकोजी बीच, मैनजंगगुल लावा ट्यूब, और हालासान नेशनल पार्क यहां का आकर्षण है. 

ग्योंगबोकगुंग पैलेस (Gyeongbokgung Palace): यह ऐतिहासिक महल जोसियन राजवंश का प्रतीक है और Moon Embracing the Sun जैसे ऐतिहासिक ड्रामों में देखा जा सकता है. यहां रॉयल गार्ड चेंजिंग सेरेमनी और हानबोक में घूमने का अनुभव मिलेगा.

Advertisement

मायोंगडोंग और इंसाडोंग (Myeongdong & Insadong): मायोंगडोंग सियोल का एक प्रमुख शॉपिंग और फैशन सिटी है, जो अपने लक्जरी ब्रांड स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, और स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आप दुनिया भर के प्रमुख ब्रांडों के उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं, साथ ही साथ स्थानीय स्ट्रीट फूड का आनंद भी ले सकते हैं. ये जगहें  "लव अलार्म" और "होटल डेल लूना" जैसे ड्रामों में दिखती हैं. वहीं इंसाडोंग सियोल का एक प्रमुख सांस्कृतिक और कलात्मक सिटी है, जो अपनी पारंपरिक कोरियाई संस्कृति और कला के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आप पारंपरिक कोरियाई कला, शिल्प, और संगीत का आनंद ले सकते हैं. 

कैसे जाएं साउथ कोरिया? 

अगर आप साउथ कोरिया जाना चाहते हैं, तो फ्लाइट का टिकट समय पर बुक करना सबसे जरूरी है. दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे तमाम बड़े शहरों से आप सियोल के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं, जिसके लिए आपको 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे, बस आपको थोड़ा फ्लेक्सिबल रहना होगा. इसके लिए वियतनाम एयरलाइंस जैसी सस्ती फ्लाइट्स पर नजर रखें और यात्रा से 2–3 महीने पहले टिकट बुक करें. इससे पैसा भी बचेगा और बजट में ट्रिप करना आसान हो जाएगा.

कोरिया में ट्रांसपोर्ट बहुत ही सुविधाजनक है. सियोल से बुसान जैसे शहरों के बीच यात्रा के लिए आप हाई-स्पीड KTX बुलेट ट्रेन या इंटरसिटी बस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये साधन न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि आपका काफी समय भी बचाते हैं. यहां ट्रेन और बस दोनों ही समय पर चलती हैं और टिकट भी आसानी से मिल जाता है. अगर आप स्मार्ट तरीके से सफर करें तो पूरी आंतरिक यात्रा पर लगभग 10 हजार का खर्च आता है, जो बजट में फिट बैठता है.

Advertisement

भारत में हिट है साउथ कोरिया के ड्रामें

कोरियन खाने का सही तरीका

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो साउथ कोरिया आपके लिए जन्नत जैसा है. यहां स्ट्रीट फूड से लेकर कोरियन बारबेक्यू, राम्यन और किमची जैसी चीजें जरूर ट्राय करें. लेकिन रोज बाहर खाने से बजट बिगड़ सकता है, इसलिए कुछ दिन 7-Eleven जैसी दुकानों या लोकल ग्रॉसरी से सस्ता खाना लें. इससे स्वाद भी मिलेगा और खर्च भी काबू में रहेगा. इस हिसाब से देखा जाए तो 10 दिन के खाने-पीने का कुल खर्च लगभग 15 हजार रुपये  तक आता है, जो इस ट्रिप के हिसाब से किफायती है.

यह भी पढ़ें: शहर की भागदौड़ से दूर, मानसून में दोस्तों के साथ यहां ले सकते हैं जंगल सफारी का मजा

घूमने-फिरने की जगहें और एक्टिविटीज

साउथ कोरिया घूमने आएं तो नमसान टॉवर की ऊंचाई, बुसान स्काई कैप्सूल की सैर और पारंपरिक हनबोक (कोरियाई वस्त्र) पहनकर किसी पैलेस में फोटोशूट जैसे खास अनुभव जरूर लें. ये एक्टिविटीज न सिर्फ आपकी ट्रिप को मजेदार बनाती हैं, बल्कि यादों में हमेशा के लिए बस जाती हैं. अच्छी बात ये है कि इन सभी गतिविधियों पर कुल मिलाकर 5 से 6 हजार तक का ही खर्च आता है. यानी कम बजट में भी आप कोरियन संस्कृति को करीब से महसूस कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement