प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का क्रोएशिया का पहला दौरा होगा. यूरोप का एक छोटा सा देश क्रोएशिया अपने ऐतिहासिक शहरों और प्राकृतिक नजारों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं. दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं. ये लोगों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के खूबसूरत नजारें और झील लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां की झीलों की खास बात ये हैं कि ये दिन भर अपना रंग बदलती हैं. क्रोएशिया में एक हजार से ज्यादा आइलैंड हैं, जिनमें कुछ पर ही लोग रहते हैं बाकी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.
क्रोएशिया को यूरोप के पुराने देशों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि 17वीं शताब्दी में क्रोएस लोग इस देश में पहुंचे थे. इस देश की राजधानी है जा ग्रेब (Zagreb) जो यहां का सबसे बड़ा शहर है. क्रोएशिया का आधिकारिक नाम 'रिपब्लिक ऑफ क्रोएशिया' है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया का सबसे छोटा शहर 'Hum' क्रोएशिया में है, जिसकी आबादी सिर्फ 20-25 लोगों के आसपास है. आकार में यह देश उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश से थोड़ा ही बड़ा (56,594 वर्ग किलोमीटर) है. इसकी आबादी सिर्फ 38 लाख है जो भारतीय शहरों जैसे- गोरखपुर से भी कम है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड जितना साइज, गोरखपुर से भी कम आबादी... क्रोएशिया के बारे में ये बाते जानते हैं आप? आज PM मोदी होंगे रवाना
आद्रियाटिक का मोती के नाम से मशहूर डबरोवनिक, डैल्मैटियन तट पर स्थित है, जो 13वीं शताब्दी से एक महत्वपूर्ण भूमध्यसागरीय समुद्री शक्ति बन गया. 1667 में एक भूकंप से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद, डबरोवनिक ने अपने सुंदर गोथिक, पुनर्जागरण और बारोक चर्चों, मठों, महलों और झरनों को संरक्षित रखा. यहां हर साल सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं.
स्प्लिट क्रोएशिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. ये ऐसा शहर है जिसने अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखा है. एड्रियाटिक सागर के तट पर बसा ये शहर यहां का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां हर साल करीब एक मिलियन लोग घूमने आते हैं.
Zagreb क्रोएशिया की राजधानी है और ये देश का सबसे बड़ा शहर भी है. ये यूरोप के सबसे हरे-भरे शहरों में से एक है, इसके केंद्र में कई प्राकृतिक जगहें और एक शानदार बोटैनिकल गार्डन है, जिसमें 5,000 से ज्यादा पौधों की प्रजातियां हैं. यहां आप कई आउटडोर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. जैसे- साविका झीलों पर बर्ड सफारी, या फिर बुंडेक और जारुन झीलों पर कुछ स्पोर्ट्स.
क्रोएशिया में करीब 24 एयरपोर्ट हैं, आप हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं, लेकिन ये बात जरूर याद रखें कि यहां आने के लिए आपको अपनी जेब में ज्यादा पैसे रखने होंगे, क्योंकि यहां हर चीज के दाम आसमान छूते हैं. क्रोएशिया में ट्रेन की सुविधा थोड़ी कम है, लेकिन यहां बस की सर्विस काफी अच्छी है. बस के अलावा आप किराए पर कार ले सकते हैं. एक हफ्ते के लिए टैक्सी बुक करके भी आप घूम सकते हैं इसके अलावा यहां उबर की सर्विस भी मौजूद है.
क्रोएशिया की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये हॉलीवुड की भी पसंदीदा जगह है. फिल्म मेकर्स यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए जाते हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स की शूटिंग भी यहां के लोकेशन पर हो चुकी है.