प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रोएशिया के दौरे पर हैं, जहाँ भारत और क्रोएशिया के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद मानवता का दुश्मन है'. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रेज़ ने भारत में हुए आतंकवादी हमलों पर चर्चा की और आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को समझने की बात कही, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को नई दिशा मिलेगी.