आपने विदेशों में लग्जरी शॉपिंग की बात तो सुनी ही होगी, जैसे पेरिस, दुबई या लंदन. लेकिन अब ऐसी ही शानदार शॉपिंग भारत में भी मुमकिन है. हमारे देश में कुछ ऐसे मॉल और मार्केट हैं, जहां एक आम टूरिस्ट से लेकर करोड़पति तक, ब्रांडेड बैग्स, जूते, घड़ियां और ड्रेस खरीदने आते हैं. बड़े-बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स, इंडियन डिजाइनर्स के स्टोर्स और 5 स्टार डाइनिंग वाली फील, इन मार्केट्स में सब कुछ मिलता है. आइए जानते हैं भारत के उन 5 लग्जरी बाजारों के बारे में, जो न सिर्फ विदेशी टूरिस्टों को लुभाते हैं, बल्कि देसी अमीरों की भी पहली पसंद बन चुके हैं.
दिल्ली के वसंतकुंज में बना ये मॉल उन लोगों के लिए है, जो महंगी और ब्रांडेड चीजों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं. यहां आपको हैरी विंस्टन (Harry Winston) की घड़ी से लेकर अरमानी कॉउचर (Armani couture) के डिजाइनर कपड़े तक सब कुछ मिल जाएगा. इतना ही नहीं यहां पर वर्साचे (Versace), गुच्ची (Gucci), जिमी चू (Jimmy Choo), रॉबर्टो कैवल्ली (Roberto Cavalli) जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के शोरूम भी हैं. सिर्फ विदेशी ही नहीं, भारत के फेमस डिजाइनर मनीष अरोड़ा, सुनीत वर्मा और तरुण तहिलियानी के शोरुम भी यहां मौजूद हैं. यही नहीं अगर शॉपिंग के बीच आपको भूख लग जाए तो यहां का सेट्ज (Set’z) रेस्टोरेंट और कैवल्ली कैफे (Cavalli Caffè) आपकी थकान मिटाकर दिन को और खास बना देंगे.
यह भी पढ़ें: यूरोप के 5 किफायती देश, जहां सस्ते में बना सकते हैं घूमने का प्लान
मुंबई के लोअर परेल में बना पल्लाडियम मॉल, लग्जरी शॉपिंग करने वालों की पहली पसंद है. यहां पर चैनल, गुच्ची, अरमानी और जिमी चू जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानें हैं. शॉपिंग के अलावा, यहां की खासियत है जापान की मशहूर चॉकलेट ब्रांड रॉयस, जो स्वाद और क्वालिटी में लाजवाब है. यही नहीं मॉल की तीसरी मंजिल पर मौजूद फ्रेंच स्पा और सैलून फैशन पसंद करने वालों को खूब भाता है. यह मॉल सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि एक लग्जरी अनुभव देता है. यही वजह है कि यहां घूमना किसी 5-स्टार होटल में समय बिताने जैसा लगता है.

कोलकाता का क्वेस्ट मॉल एक ऐसी जगह है जहां शॉपिंग, खाना और एंटरटेनमेंट सब कुछ एक साथ मिल जाता है. बालीगंज में बने इस मॉल में अरमानी, गुच्ची, रोलेक्स जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स की दुकानें हैं. इसके अलावा खाने के शौकीनों के लिए यहां बॉम्बे ब्रैसरी, आयरिश हाउस और याउचा जैसे रेस्टोरेंट भी हैं. इतना ही नहीं फिल्म देखने का मन हो तो यहां का आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स भी बढ़िया ऑप्शन है. यह मॉल सिर्फ खरीदारी की जगह नहीं, बल्कि लग्जरी का मजा लेने वाली जगह है, खासकर कोलकाता के अमीरों और विदेशी टूरिस्टों के लिए.
यह भी पढ़ें: भारत के 5 शानदार डेस्टिनेशन जो थाईलैंड की खूबसूरती को टक्कर देते हैं
चेन्नई का बर्गामो मॉल लग्जरी शॉपिंग का शानदार ठिकाना है. नुंगमबक्कम इलाके में बना यह मॉल संगमरमर और कांच से बना हुआ बेहद खूबसूरत बिल्डिंग है. यहां मोंट ब्लां, कैनाली, जिमी चू, टैग ह्योर, हार्मन कार्डन और बोटेगा वेनेटा जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानें मौजूद हैं. इतना ही नहीं अगर शॉपिंग के बाद थोड़ा सुकून चाहिए, तो मॉल के अंदर आयरिश लाउंज और रूफटॉप रेस्टोरेंट में आराम से वक्त बिता सकते हैं.

बेंगलुरु का ‘द कलेक्शन’ मॉल शहर के सबसे पॉश एरिया UB सिटी के कॉनकॉर्ड और कैनबरा ब्लॉक्स की तीन निचली मंजिलों पर बना है. इसे भारत का पहला लग्जरी रिटेल स्पेस कहा जाता है. करीब एक लाख स्क्वायर फीट में फैले इस मॉल में 40 से ज्यादा इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानें हैं, जैसे लुई वितॉ, माइकल कोर्स, एस्टी लॉडर और क्रैबट्री एंड इवलिन.
यही नहीं यह मॉल खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी शानदार जगह है. मेडिटरेनियन खाना खाना हो तो 'फावा' रेस्टोरेंट जाएं, इंडियन कबाब और करी के लिए 'खानसामा' और जापानी-चाइनीज-बालीनीज खाने के लिए 'शिरो' बेहतरीन है. अगर शॉपिंग के बाद आराम करना हो तो UB सिटी में मौजूद 'अंगसाना डे स्पा' जरूर भी ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रकृति के बीच ऑफिस का काम, वर्क फ्रॉम होम के लिए सिक्किम का याकतेन गांव है बेस्ट