scorecardresearch
 

एडवेंचर लवर्स का नया ठिकाना कनाडा, बर्फ़ के रोमांच का परफेक्ट डेस्टिनेशन

अगर आप बर्फ, रोमांच और अनोखे प्राकृतिक नजारों के दीवाने हैं, तो कनाडा का अल्बर्टा प्रांत इन दिनों एडवेंचर ट्रैवलर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां की शांत बर्फीली चोटियां, रहस्यमयी गुफाएं और ऑफ-सीजन में मिलने वाला अलग ही माहौल यात्रियों को खास अनुभव देता है.

Advertisement
X
बर्फीले जंगल में रोमांचक सफर (Photo: Pixabay)
बर्फीले जंगल में रोमांचक सफर (Photo: Pixabay)

क्या आप प्रकृति के ऐसे नजारों की तलाश में हैं, जहां बर्फ से ढकी चोटियां हों, साफ-सुथरी हवा हो और रोमांच कदम-कदम पर आपका इंतजार कर रहा हो? अगर हां, तो कनाडा का एक खास प्रांत, अल्बर्टा, आपके लिए एकदम सही जगह है. यह जगह उन यात्रियों के बीच तेजी से पसंदीदा बन रही है, जो सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाले सांस्कृतिक अनुभव चाहते हैं. अल्बर्टा सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि अब बर्फबारी के दौरान यानी ऑफ-सीजन में भी पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. जब यहां भीड़ कम हो जाती है और चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है,यह जगह एक शांत और जादुई स्वर्ग में बदल जाती है. जानते हैं यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए क्यों खास है.

क्यों है अल्बर्टा एडवेंचर लवर्स के लिए सबसे खास?

अल्बर्टा प्रांत कैनेडियन रॉकीज के बीच बसा है और यह साल भर घूमने लायक एक शानदार जगह बन चुका है. ऊंचे पहाड़, शीशे जैसी साफ झीलें और विशाल ग्लेशियर यहां की पहचान हैं. यहां की भौगोलिक स्थिति ही इसे रोमांच प्रेमियों के लिए खास बनाती है, क्योंकि यहां बर्फ से ढके झरनों पर आइस क्लाइंबिंग से लेकर, बर्फीले जंगलों में डॉग स्लेजिंग का मजा लिया जा सकता है.

एडवेंचर की तलाश यहां कैनमोर शहर में खत्म होती है, जहां आप 'रैट्स नेस्ट गुफा' में रस्सी के सहारे उतरकर छिपी हुई भूमिगत दुनिया की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां की सड़कें और पगडंडियां ऑफ-सीजन में शांत हो जाती हैं, जिससे यात्री बिना भीड़ के यहां की प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले पाते हैं. इसके अलावा यहां बैंफ और लेक लुईस के बर्फ से ढके नजारे आंखों को सुकून देते हैं, वहीं बो लेक लॉज जैसी शांत जगहें रॉकी पर्वतों की सुंदरता में डूबकर आराम करने का मौका देती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुलमर्ग से तवांग तक...भारत के ये 5 डेस्टिनेशन हैं विंटर स्पोर्ट्स का जन्नत

अल्बर्टा में संस्कृति, सेहत और स्वदेशी अनुभव

अल्बर्टा सिर्फ़ एडवेंचर के लिए नहीं, बल्कि अपनी समृद्ध संस्कृति और सेहत से जुड़े अनुभवों के लिए भी जाना जाता है. इस प्रांत की राजधानी एडमोंटन कई सांस्कृतिक खजानों का घर है. यहां आप 'फोर्ट एडमोंटन पार्क' में 'मूल निवासियों के अनुभव' वाली प्रदर्शनी के जरिए इस क्षेत्र के असली निवासियों के इतिहास और संस्कृति को बहुत करीब से समझ सकते हैं. जबकि सेहत और सुकून के लिए, यात्री स्वदेशी स्वामित्व वाले 'एसेंशन स्प्रिंग्स वेलनेस' रिट्रीट पर जाते हैं. जहां आप पारंपरिक 'स्मज समारोह' (जड़ी-बूटियों से शुद्धिकरण) के बाद गर्म और ठंडे स्पा चक्रों में डुबकी लगाकर शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में विदेश जाने की होड़, Millennials और Gen Z को पसंद आ रहा ये देश

खाने के शौकीनों के लिए अल्बर्टा के खास ठिकाने

अल्बर्टा का सफर यहां के जबरदस्त खान-पान के अनुभवों के बिना अधूरा है. यहां स्थानीय और स्वदेशी स्वादों को आधुनिक अंदाज में पेश किया जाता है.

एडमोंटन के खास व्यंजन: अपनी यात्रा की शुरुआत ऐसे रेस्टोरेंट से करें, जहां पारंपरिक स्वदेशी जायकों को नए अंदाज में परोसा जाता है. शाम को आप अनोखे स्वदेशी व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, जैसे कि तले हुए केपर्स के साथ कच्चा एल्क या धीमी आंच पर पकाए गए बाइसन गाल. मीठा पसंद करने वालों के लिए पिस्ता दालचीनी बन्स जैसे बेकरी आइटम जरूर चखने चाहिए.

Advertisement

रोमांच से पहले और बाद का भोजन: एडवेंचर से भरे दिन की शुरुआत के लिए, आप ऐसा जबरदस्त नाश्ता ले सकते हैं, जो आपको पूरे दिन ऊर्जा दे, जैसे कि कैनेडियन लॉबस्टर क्रेप्स. वहीं, कैनमोर शहर में रोमांच के बाद, स्थानीय और ताजी सामग्री का उपयोग करके बने व्यंजनों का मजा लें. यहां एल्क शॉर्ट रिब्स या जंगली मशरूम टोस्ट जैसे व्यंजन अल्बर्टा के समृद्ध स्वाद को दर्शाते हैं.

शाही नाश्ता और चाय: बर्फ पर चढ़ाई जैसे रोमांचक अनुभव के बाद, किसी शानदार जगह पर रुककर पहाड़ों के मनोरम नजारों का आनंद लेते हुए लग्जरी चाय या भोजन का मजा लेना एक यादगार अनुभव होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement