अगर आप राजधानी दिल्ली के भाग-दौड़ भरे जीवन से हटकर कुछ देर आसमान की ऊंचाइयों से शहर का शांत और खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने शहर में रोमांचक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की है. यमुना नदी के किनारे स्थित बांसेरा पार्क में दिल्ली की पहली हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत हो चुकी है.
यह एडवेंचर एक्टिविटी दिल्ली को एडवेंचर और इको-टूरिज्म के मानचित्र पर एक नई पहचान देने जा रही है. अब आपको हॉट एयर बैलून का मजा लेने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि मात्र 3000 रुपये खर्च करके आप 150 फीट की ऊंचाई से दिल्ली के अद्भुत एरियल व्यू का आनंद ले सकते हैं.
Photo: x.com/ @LtGovDelhi
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पहली बार राजधानी में हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत की है. इसका सफल ट्रायल यमुना किनारे स्थित बांसेरा पार्क में किया गया. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वयं ट्रायल उड़ान की निगरानी की और इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया. उनका कहना है कि यह पहल दिल्ली को एडवेंचर और रिक्रिएशन में नई पहचान देगी.
Photo: x.com/ @LtGovDelhi
दिल्ली में हॉट एयर बैलून की सवारी का अनुभव करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 3000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) का टिकट खरीदना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि बच्चों के लिए भी टिकट की कीमत समान रखी गई है. इस एडवेंचर में एक बार में अधिकतम 4 लोग सफर कर सकते हैं. हालांकि, इस कीमत में आपको बहुत लंबी राइड का मौका नहीं मिलेगा.
Photo: x.com/ @LtGovDelhi
यह रोमांचक यात्रा केवल 7 से 15 मिनट तक ही चलेगी, जिसमें आप 55 मीटर (लगभग 150 फीट) की ऊंचाई तक जाएंगे. यह कम समय भले ही आपको महंगा लगे, पर यह शहर और यमुना के खूबसूरत नजारों का एक अनोखा और यादगार 'एरियल व्यू' देने के लिए काफी है.
Photo: x.com/ @LtGovDelhi
DDA द्वारा शुरू की गई यह राइड न केवल युवाओं, परिवारों और पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि यमुना रिवरफ्रंट को भी आकर्षण का एक नया केंद्र बनाएगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के पर्यटन और मनोरंजन क्षेत्रों को बढ़ावा देना है, ताकि लाखों पर्यटक एक अनोखे अनुभव के लिए राजधानी आएं.
Photo: x.com/ @LtGovDelhi