क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहां जाना आपको कानूनन मुसीबत में डाल सकता है? दरअसल, दुनिया भर में कई ऐसे ठिकाने हैं, जहां आम लोगों के लिए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यह प्रतिबंध इसलिए नहीं है कि वहां कोई आकर्षण नहीं है, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक, सुरक्षा और पारिस्थितिक कारण हैं. कुछ जगहों को प्राचीन कलाकृतियों को बचाने के लिए संरक्षित किया गया है, तो कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गुप्त रखी गई हैं. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी दंड मिल सकता है. जानते हैं दुनिया भर के उन 5 जगहों के बारे में, जहां सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए उन पर ताला लगा दिया है.
Photo: Pexels
1. स्नेक आइलैंड (इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे ), ब्राजील
साओ पाउलो के तट पर स्थित, यह द्वीप गोल्डन लांसहेड वाइपर का घर है, जो दुनिया में कहीं और नहीं पाया जाता. इस द्वीप पर सांपों का घनत्व बहुत अधिक है और उनका जहर असाधारण रूप से शक्तिशाली होता है. ब्राजील की सरकार सांपों की इस लुप्तप्राय प्रजाति को बचाने और इंसानों को चोट से बचाने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाती है. यहां केवल चुनिंदा जीवविज्ञानी ही विशेष अनुमति पर जा सकते हैं.
Photo: Pixabay
2. सुरत्से, आइसलैंड
यह द्वीप समुद्र के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट से 1960 के दशक में पैदा हुआ था. वैज्ञानिक इसे धरती पर सबसे “शुद्ध प्राकृतिक प्रयोगशाला” कहते हैं, क्योंकि यहां प्रकृति बिना मानवीय दखल के विकसित हो रही है. इसलिए आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद है. सिर्फ कुछ शोधकर्ता वर्ष में सीमित समय के लिए आते हैं. 2008 में इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया था.
Photo: Pixabay
3. एरिया 51, संयुक्त राज्य अमेरिका
नेवादा के रेगिस्तान में स्थित एरिया 51 दुनिया का सबसे चर्चा में रहने वाला सैन्य ठिकाना है. यहां बेहद गुप्त तकनीक और विमानों का परीक्षण होता है. जिसके चलते चारों तरफ कड़ी सुरक्षा, कैमरे, सेंसर और चेतावनी बोर्ड लगे हैं. यहां तक कि ऊपर का हवाई क्षेत्र भी प्रतिबंधित है. आम लोगों का यहां जाना बिल्कुल गैरकानूनी है और यही वजह है कि एरिया 51 रहस्यों का दूसरा नाम बन गया है.
Photo: Pixabay
4. लास्कॉक्स गुफा, फ्रांस
इस गुफा में 17,000 साल पुरानी पुरापाषाणकालीन कलाकृतियां मौजूद हैं. जब इसे पहली बार जनता के लिए खोला गया, तो आने वाले हजारों लोगों के कारण कार्बन डाइऑक्साइड, नमी और बैक्टीरिया बढ़े, जिससे फफूंद का संक्रमण फैल गया और प्राचीन चित्रों को गंभीर क्षति पहुंची. इस क्षति को रोकने के लिए, फ्रांसीसी अधिकारियों ने 1963 में गुफा को बंद कर दिया. केवल कुछ वैज्ञानिक और संरक्षक ही नियंत्रित परिस्थितियों में यहां जा सकते हैं. इस गुफा की कला को दुनिया के साथ साझा करने के लिए, फ्रांस ने इसकी अत्यंत सटीक प्रतिकृतियां बनाई हैं जिन्हें पर्यटक देख सकते हैं.
Photo: Pexels
5. पोवेग्लिया द्वीप, इटली
वेनिस के पास स्थित यह द्वीप कभी प्लेग पीड़ितों को क्वारंटीन करने के लिए इस्तेमाल होता था. बाद में यहां एक मानसिक अस्पताल भी चला, जिसकी कई इमारतें अब खराब स्थिति हो चुकी हैं. यह जगह खतरनाक है और इसकी संरचनाएं असुरक्षित, इसलिए दशकों से आम जनता के लिए यह पूरी तरह बंद है. कुछ लोग मानते हैं कि यह दुनिया के सबसे “भयावह” द्वीपों में से एक है, इसलिए इटली सरकार यहां जाना प्रतिबंधित रखती है.
Photo: Pixabay