scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

पहाड़ों की ठंडक, इतिहास के किस्से...नए साल पर MP की इन जगहों पर सस्ते में करें सैर

 Places to visit in madhya pradesh
  • 1/6

नया साल आने वाला है और अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, लेकिन जेब थोड़ी टाइट है, तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. ‘हिंदुस्तान का दिल’ यानी मध्य प्रदेश आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां आपको पहाड़ों की ठंडक, पुराने जमाने के जबरदस्त किस्से और इतिहास सब कुछ मिलेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि मध्य प्रदेश घूमना ज्यादा महंगा नहीं है. यहां आप कम पैसों में भी बढ़िया जगहों का मजा ले सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं मध्य प्रदेश के उन ठिकानों के बारे में, जो आपके न्यू ईयर ट्रिप को यादगार और सस्ता बना सकते हैं.

Photo: Getty Images
 

Pachmarhi visit places
  • 2/6

1. पचमढ़ी

पचमढ़ी, जिसे ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं, जो पहाड़ों की ठंडक और हरियाली के लिए मशहूर है. यह जगह झरने, घने जंगल और पुरानी गुफाओं से भरी है. अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो आप धूपगढ़ की ओर ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं, जहां से आसपास का नजारा बहुत शानदार दिखता है. यहां जटाशंकर की गुफाएं और ऊंचाई से गिरता बी-फॉल्स देखना बिल्कुल न भूलें. बजट की बात करें, तो यहां एक सामान्य व्यक्ति के लिए एक दिन रुकने और खाने-पीने का खर्च करीब ₹1,500 से ₹2,000 के आसपास आता है. जबकि खाने के लिए आप 500 से 1,000 रुपये में आराम से काम चला सकते हैं.

Photo: Getty Images
 

 Place to visit in Orchha
  • 3/6

2. ओरछा

मध्य प्रदेश के मैप पर ओरछा एक बहुत ही अनोखा शहर है, जो कभी बुंदेला राजपूतों की पुरानी राजधानी हुआ करता था. यह जगह अपने जबरदस्त किलों और मंदिरों के लिए फेमस है, जहां आपको बेदाग राजपूताना वास्तुकला की झलक दिखेगी. आप यहां के राजा राम मंदिर में शाम की शानदार आरती में शामिल हो सकते हैं, जो एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां भगवान राम को राजा और भगवान, दोनों तरह से पूजा जाता है. इसके अलावा, जहांगीर महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर और बेतवा नदी पर डूबते सूरज का मनोरम नजारा भी कमाल का होता है. ओरछा में एक दिन रहने, घूमने और खाने का अनुमानित खर्च आपके होटल की पसंद के हिसाब से अलग हो सकता है, लेकिन यह करीब 3,000 रुपये तक आ सकता है, जिसमें बजट होटल भी शामिल हैं.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Place to visit in Khajuraho
  • 4/6

3. खजुराहो

मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो एक ऐसी जगह है, जो दुनिया भर में मशहूर है. यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जिसे इसके मंदिरों पर बनी अद्भुत नक्काशी के लिए जाना जाता है. बुंदेलखंड क्षेत्र का यह छोटा-सा गांव मध्यकालीन भारतीय वास्तुकला का शानदार उदाहरण है. यहां के मंदिर और उनकी कलाकारी घंटों तक देखने लायक है. खास बात यह है कि खजुराहो में रहना काफी सस्ता है. यहां बजट होटलों का किराया आमतौर पर 1000 से 2,000 रुपये तक होता है, जबकि सामान्य बजट वाले होमस्टे तो सिर्फ 500 से 700 रुपये में भी मिल सकते हैं.

Photo: Getty Images
 

Place to visit in Tamia
  • 5/6

4. तामिया

अगर आपको भीड़-भाड़ पसंद नहीं है और आप प्रकृति से प्यार करते हैं, तो तामिया आपके लिए स्वर्ग जैसा है. यह लगभग 1,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक शांत हिल स्टेशन है, जो शहरी जीवन की हलचल से दूर है. यह जगह सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच है, जहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और चट्टानों के किनारों पर बने ब्रिटिश जमाने के पुराने घर भी देख सकते हैं. इसके अलावा, यहां का 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता तामिया वॉटरफॉल जरूर देखें, जो मन को बहुत शांति देता है. तामिया में एक रात रुकने का खर्च आपके ठहरने की जगह के हिसाब से 1,500 से 3,000 रुपये के बीच हो सकता है. अगर आप स्थानीय भोजन करते हैं, तो खाने पर करीब 500 से 1,000 रुपये का खर्च आ सकता है.

Photo: Pixabay
 

Place to visit in Amarkantak
  • 6/6

5. अमरकंटक

मैकाल पहाड़ियों की हरी-भरी हरियाली के बीच बसा अमरकंटक एक बहुत ही शांत और पवित्र हिल स्टेशन है. इसे मध्य प्रदेश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है. यहां माना जाता है कि भारत की पवित्र नदियां नर्मदा, सोन और जोहिला शुरू होती हैं, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. यह जगह शांति और आत्म-खोज के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन है. अमरकंटक में एक व्यक्ति के लिए रुकने और खाने-पीने का कुल खर्च लगभग 2,000 से 2,500 रुपये के बीच हो सकता है.

Photo: Getty Images
 

Advertisement
Advertisement