scorecardresearch
 
Advertisement

Voot

Voot

Voot

Voot

वूट (Voot) एक भारतीय सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन-डिमांड और ओवर-द-टॉप स्ट्रीमिंग सेवा है. यह Viacom18 के अंतर्गत आता है. इसे मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था (Launch date of Voot). यह Viacom18 का विज्ञापन-आधारित वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफ़ॉर्म है जो iOS, KaiOS (JioPhone) और Android यूजर्स के लिए एक ऐप और डेस्कटॉप के लिए एक वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है (Voot Users).

वूट केवल भारत, संयुक्त राज्य और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है (Voot Availability). यह  40,000 घंटे से अधिक की वीडियो कन्टेंट को होस्ट करता है. जिसमें एमटीवी, निकलोडियन और कलर्स जैसे चैनलों के शो शामिल हैं. कन्टेंट कई भाषाओं में भी उपलब्ध हैं (Voot Content in Many Languages).

फरवरी 2020 में, वूट ने वूट सेलेक्ट नाम से सशुल्क सदस्यता सेवा की शुरुआत की थी. वूट ओरिजिनल सीरीज केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराई जाती है. कुछ टीवी शो इसके सशुल्क ग्राहकों के लिए टीवी से एक दिन पहले स्ट्रीम किए जा सकते हैं (Voot Select, Paid Service). 
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement