अभिनेता वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) सुपहरिट वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के अन्नू मिश्रा के किरदार में नजर आए. इस किरदार ने उन्हें पहचान दी. 7 साल पहले वह फिल्म 'आश्चर्यचकित' में नजर आए थे. उनकी पहली वेब सीरीज 'स्ट्रगलर्स' थी.
वैभव राज गुप्ता उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बेनीगंज के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 जनवरी 1991 को हुआ था. बेनीगंज में उन्होंने स्कूली शिक्षा ली. फिर उनका पूरा परिवार सीतापुर में बस गया. वैभव मिस्टर सीतापुर भी रह चुके हैं.
उनके अन्य सीरीजों में नूर (2017) और आचार्यचकित! (2018) शामिल हैं.
गुल्लक सीजन 5, 2026 में रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इस बार अन्नू भैया के किरदार में वैभव राज गुप्ता नहीं बल्कि कोई और ही एक्टर दिखाई देंगे. हर्ष मायर ने वैभव के एग्जिट की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी. इसे कंफर्म करते हुए उन्होंने बताया कि वो गुल्लक देखने वालों के लिए दिल तोड़ने वाला होगा.
सोनी लिव पर 'गुल्लक 4' आ चुका है. और नया कंटेंट आया है तो देखना चाहिए ही. मगर सवाल ये है कि पहले तीन सीजन में लाफ्टर-नॉस्टैल्जिया-पारिवारिक खुरपेंच की भरपूर दौलत लेकर आई इस 'गुल्लक' में इस बार भी वजन है या सिर्फ खनकने की आवाज है?
क्या आप जानते हैं वैभव राज गुप्ता गुल्लक के डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता के बड़े भाई हैं. वैभव बिहार के सीतापुर से आते हैं. गुल्लक से पहले इन्होंने कई फिल्में की हैं, जिनमें से इन्हें 'नूर' और 'आश्चर्यचकित' के लिए जाना जाता है. लेकिन एक्टर को असली पहचान उनके भाई अमृत राज गुप्ता की सीरीज 'गुल्लक' से मिली.