टीवीएफ की नई सीरीज 'संदीप भैया' में नजर प्रिंस मिश्रा को तो आप जानते ही होंगे. इस मजेदार किरदार को एक्टर पुनीत तिवारी ने निभाया है. आजतक.इन ने पुनीत ने सीरीज में काम करने के अपने एक्सपीरिएंस, एक्टर सनी हिंदुजा संग काम संग अपने करियर और स्ट्रगल के दिनों पर बात की. जानें उन्होंने क्या कहा.