scorecardresearch
 
Advertisement

सुनील सांगवान

सुनील सांगवान

सुनील सांगवान

सुनील सांगवान (Sunil Sangwan) 3 सितंबर 2024 को बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव (2024 Haryana Assembly Election) में चरखी दादरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. सुनील सांगवान हरियाणा सरकार में राजस्व एवं सहकारिता मंत्री रहे सतपाल सांगवान के बेटे हैं. वे पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के करीबियों में गिने जाते थे.

सुनील को साल 2002 में हरियाणा के जेल विभाग में तैनाती मिली थी. भौंडसी जेल में बतौर जेल उपाधीक्षक जेल विभाग के साथ सफर की शुरुआत करने वाले सुनील की अंतिम तैनाती भी इसी जेल में रही. सुनील सांगवान ने जिस भौंडसी जेल में बतौर जेल उपाधीक्षक जेल विभाग के साथ सफर शुरू किया था, उसी भौंडसी जेल में जेल अधीक्षक पद पर रहते हुए वीआरएस ले लिया.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement