ईरान में मौत की सजा केवल फांसी तक सीमित नहीं है, यहां पर कई बार इसे ऐसे तरीकों से अंजाम दिया जाता है जो सुनकर ही रोंगटे खड़े कर देते हैं. विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, देशद्रोह, और जासूसी जैसे अपराधों में ऐसी सजा दी जाती है.
अमेरिका ने ईरान के खिलाफ अपने सबसे तेज़ और खतरनाक सैन्य अभियान 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में महज 25 मिनट में ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया.
इजरायल से चल रहे तनाव के बीच ईरान ने चमरन-1 रिसर्च सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह इस साल ईरान की दूसरी लॉन्चिंग थी. सैटेलाइट को काएम-100 रॉकेट से लॉन्च किया गया. सैटेलाइट को ईरानी सेना के वैज्ञानिकों ने बनाया है. यानी इसका काम सिर्फ रिसर्च तो नहीं ही होगा. इसे 550 km की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है.