scorecardresearch
 
Advertisement

रुबीना खानम

रुबीना खानम

रुबीना खानम

Politician

रुबीना खानम

रुबीना खानम (Rubina Khanum) एक भारतीय राजनेता हैं. वह अलीगढ़ (Aligarh) से समाजवादी पार्टी महानगर अध्‍यक्ष  हैं (Rubina Khanum Member SP). 


रुबीना खानम अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद पर वह विवादित बयान दे चुकी हैं. उन्‍होंने कर्नाटक के हिजाब मामले को देश की बहन बेटियों के मान सम्‍मान पर हमला बताया था. उन्होंने कहा था, "हमारे हिजाब या हमारे आंचल पर जो भी हाथ डालेगा हम उसके हाथ काट देंगे" (Rubina Khanum on Hijab).

रुबीना ने लाउडस्पीकर विवाद पर अपना बयान जारी किया था जिसके बाद वो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं (Rubina Khanum on Social Media). रुबीना खानम ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी 18 मई 2022 को बयान दिया है कि अगर मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी और मस्जिद में शिवलिंग है तो वह जमीन हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए. इस बयान के बाद भी वो काफी चर्चा में रहीं (Rubina Khanum on Gyanvapi Masjid).


 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement