वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज़ डे (Propose Day) कहलाता है, जो हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो अपने दिल की बात अपने प्रिय तक पहुंचाना चाहते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए इससे बेहतर मौका शायद ही कोई और हो, क्योंकि इस दिन भावनाएं खुलकर सामने आती हैं और रिश्तों की शुरुआत होती है.
Propose Day केवल प्रेमी-प्रेमिका के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए मायने रखता है जो किसी से सच्चा लगाव रखते हैं. कुछ लोग इस दिन अपने बचपन के दोस्त को अपने दिल की बात बताते हैं, तो कुछ लंबे समय से पसंद किए गए इंसान के सामने अपने जज़्बात रख देते हैं. एक छोटा-सा गुलाब, एक प्यारा-सा कार्ड या दिल से निकले कुछ शब्द भी इस दिन को यादगार बना सकते हैं.
इस दिन का सबसे बड़ा महत्व ईमानदारी और सच्चाई है. जब कोई अपने मन की बात साफ शब्दों में कहता है, तो सामने वाले को भी अपने रिश्ते को समझने और स्वीकार करने का अवसर मिलता है. प्रपोज़ डे हमें यह सिखाता है कि भावनाओं को दबाकर रखने के बजाय उन्हें सही समय पर सही तरीके से व्यक्त करना चाहिए.
आज के दौर में प्रपोज़ करने के तरीके भी बदल गए हैं. कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इज़हार करता है, तो कोई रोमांटिक डिनर या सरप्राइज प्लान करके अपने साथी को खुश करता है. लेकिन तरीका चाहे जो भी हो, भावना वही होती है, प्यार, भरोसा और साथ निभाने का वादा.
अंत में कहा जा सकता है कि Propose Day सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि अपने दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने का उत्सव है. यह दिन हमें रिश्तों की अहमियत समझाता है और यह विश्वास दिलाता है कि जब प्यार सच्चा हो, तो उसे दुनिया के सामने कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए.
पहले सत्ता पर कब्जा, अब तेल का बिजनेस. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल का दोहन शुरू कर दिया है. अमेरिकी सरकार ने वेनेजुएला में तेल से जुड़े तमाम कामों का लाइसेंस अमेरिकी कंपनियों को दिया है. अब वेनेजुएला का तेल, रूस, चीन और भारत जैसे देशों के लिए पूरी तरह बंद हो जाएगा.
Valentine's Week List 2026: वैलेंटाइन वीक 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. Valentine Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक 2026 की लिस्ट- रोज डे (February 7), प्रपोज डे (February 8), चॉकलेट डे (February 9), टेडी डे (February 10), प्रॉमिस डे (February 11), हग डे (February 12), किस डे (February 13), वैलेंटाइंस डे (14 February).