scorecardresearch
 
Advertisement

पूजा मिश्रा

पूजा मिश्रा

पूजा मिश्रा

पूजा मिश्रा (Pooja Mishra/Misrra) एक अभिनेत्री हैं. बिग बॉस 5 में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं. वह अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

उनका जन्म 11 मार्च 1982 में बिहार के मुंगेर (Bihar Munger) जिला में हुआ है (Pooja Misrra). उनके पिता का नाम पद्माकर मिश्रा था और मां का नाम करुणा मिश्रा है. पूजा मिश्रा की एक बहन और एक भाई हैं जो सिंगापुर में रहते हैं (Pooja Misrra Family). पूजा ने लॉ से स्नातक किया है (Pooja Misrra Education). 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. 2008 में जब वी टॉक शो में वीजे के रूप में टीवी में अपनी शुरुआत की. वह एक अन्य रियलिटी शो बिग स्विच का भी हिस्सा थीं. बिग बॉस 5 में  सह-प्रतियोगी के साथ उनकी बहस काफी वायरल हुई थी (Pooja Misrra Career). खबरों के मुताबिक पूजा मिश्रा फिर से चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) को अपने करियर को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराया है (Pooja Misrra Controversies). 

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement