scorecardresearch
 
Advertisement

नेहल मोदी

नेहल मोदी

नेहल मोदी

नीरव मोदी (Nirav Modi) के छोटे भाई नेहल मोदी (Nehal Modi) पर भारत का जबरदस्त शिकंजा कसता दिख रहा है. 4 जुलाई 2025 को अमेरिकी अधिकारियों ने भारत के ED और CBI के अनुरोध पर नेहल मोदी को गिरफ्तार किया. नेहल मोदी बेल्जियन नागरिक हैं. उनपर लगे आरोपों में मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA सेक्शन 3), क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी (IPC सेक्शन 120B & 201 - सबूत मिटाना) शामिल है.

17 जुलाई 2025 को यूएस अदालत में सुनवाई होगी. यूएस में उनकी गिरफ्तारी, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई है.

नेहल का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प शहर में हुआ था और उन्होंने वहीं बचपन गुजारा है. वह अंग्रेजी, गुजराती, और हिंदी भाषा बोलते हैं. वे परिवार की डायमंड बिजनेस से जुड़े थे और ब्रोकर व इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे.

और पढ़ें

नेहल मोदी न्यूज़

Advertisement
Advertisement