scorecardresearch
 
Advertisement

नेहा मर्दा

नेहा मर्दा

नेहा मर्दा

नेहा मर्दा (Neha Marda) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. वह 'बालिका वधु' (Balika Vadhu), 'डोली अरमानों की' और 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. 2015 में, उन्होंने 'झलक दिखला जा' में भाग लिया.

नेहा मर्दा का जन्म राजस्थान (Rajasthan) में हुआ था (Neha Marda Born). उनका पालन-पोषण कोलकाता (Kolkata) के एक शहर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. 10 फरवरी 2012 को कोलकाता में, उन्होंने पटना के एक व्यवसायी आयुष्मान अग्रवाल से शादी की (Neha Marda Husband).

नेहा मर्दा को पहली बार एक प्रतियोगी के रूप में सोनी टीवी के 'बूगी वूगी' में भाग लिया और 2004 में विजेता बनी. जब वह 21 साल की थी तब एक एपिसोड के लिए जज बनी. 2005 में, उन्होंने सहारा वन के 'साथ रहेंगे ऑलवेज' में अपने अभिनय की शुरुआत की. शो के बंद होने के बाद उन्होंने 'घर एक सपना' में श्रुति का किरदार निभाया. 2006 में, वह ज़ी टीवी के 'ममता' में सिमरन के रूप में दिखाई दीं. 2007 में, उन्होंने 'Sshshhhh...कोई है' में एक एपिसोड में अभिनय किया और उसके बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) की 'कहे ना कहे' में मानवी का किरदार निभाया (Neha Marda Career). 

 

और पढ़ें

नेहा मर्दा न्यूज़

Advertisement
Advertisement