'बालिका बधू' फेम एक्ट्रेस ने की छठ पूजा, लाल साड़ी-गहनों से सजी, पति ने छुए पैर

28 OCT 2025

Photo: Instagram @nehamarda

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा हर साल धूमधाम से छठ महापर्व मनाती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ छठी मैया की पूजा की.

नेहा की छठ पूजा

Photo: Instagram @nehamarda

नेहा ने इंस्टा पर छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार किए नजर आईं. नाक से माथे तक उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ है.

Photo: Instagram @nehamarda

लाल सिल्क साड़ी में वो खूबसूरत लग रही हैं. नेहा ने पति के साथ छठी मैया की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया.

Photo: Instagram @nehamarda

फैमिली के साथ नेहा ने फोटोज क्लिक कराईं. एक तस्वीर में नेहा के पति उनके पैर छूते हुए दिखे. फैंस ने उन्हें आइडल कपल बताया है.

Photo: Instagram @nehamarda

नेहा ने पानी में आस्था का डुबकी लगाई. कैप्शन में उन्होंने छठी मैया के जयकारे लगाए हैं. सोने के गहनों और श्रृंगार से सजी नेहा के लुक की सबने तारीफ की है.

Photo: Instagram @nehamarda

नेहा ने फरवरी 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी. वे 2023 में बेटी के पेरेंट्स बने.

Photo: Instagram @nehamarda

बेबी होने के बाद से नेहा किसी शो में नजर नहीं आई हैं. उन्होंने बालिका वधू, पिया अलबेला, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शोज में काम किया है.

Photo: Instagram @nehamarda