scorecardresearch
 
Advertisement

एनसीसी

एनसीसी

एनसीसी

एनसीसी

राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है. इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है (Headquarter NCC). यह एक Tri-Service Organisation के रूप में स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है. इसमें सेना, नौसेना और वायु विंग रहते हैं (NCC). 

भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में उच्च विद्यालयों, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है. कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है. एक बार कोर्स पूरा करने के बाद अधिकारियों और कैडेटों पर सक्रिय सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं होता है. एनसीसी के प्रतीक में 3 रंग होते हैं- लाल, गहरा नीला और हल्का नीला. ये रंग, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसमें चित्रित 17 कमल, भारत की 17 निर्देशिकाओं को दर्शाते हैं (NCC Training).

भारत में एनसीसी का गठन 1950 में किया गया था (Foundation of NCC). यह पहले 'यूनिवर्सिटी कॉर्प्स' से जाना जाता था, जिसे भारतीय रक्षा अधिनियम 1917 के तहत सेना में कर्मियों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया था. 1920 में, जब भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित किया गया था, 'विश्वविद्यालय कोर' को विश्वविद्यालय प्रशिक्षण कोर (UTC) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था.

एनसीसी का नेतृत्व महानिदेशक (DG) करते हैं, जो थ्री-स्टार रैंक का अधिकारी होता है. सहायता के लिए महानिदेशक को दो सितारा रैंक (मेजर-जनरल, रियर-एडमिरल या एयर वाइस-मार्शल) के दो अतिरिक्त महानिदेशक (A and B) साथ होते हैं (NCC Head).

और पढ़ें

एनसीसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement