scorecardresearch
 
Advertisement

नकुल मेहता

नकुल मेहता

नकुल मेहता

नकुल मेहता (Nakuul Mehta) एक अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में अभिनय करते हैं. उन्होंने 2012 में टीवी सीरीज 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में आदित्य कुमार की भूमिका निभाते हुए अभिनय की शुरुआत की. उनको सीरीज 'इश्कबाज' में शिवाय सिंह ओबेरॉय और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर के किरदार के लिए लोकप्रियता मिली.

उन्होंने 2016 में 'आई डोंट वॉच टीवी' के साथ अपना वेब डेब्यू किया (Nakuul Mehta Web Debut). उन्हें वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और शॉर्ट फिल्म 'वेद एंड आर्य' में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है.

नकुल मेहता का जन्म 17 जनवरी 1983 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Nakuul Mehta Born). उनका परिवार राजस्थान के उदयपुर (Uadaipur, Rajasthan) से हैं. उनके पिता, प्रताप सिंह मेहता, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक सैनिक के रूप में शामिल थें. उनके परदादा लक्ष्मीलाल मेहता मेवाड़ क्षेत्र के सैन्य कमांडर थें (Nakuul Mehta Family).

उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ कॉमर्स किया है. वह जैज, हिप हॉप, ब्रेक, लोक, सालसा जैसे डांसों में भी प्रशिक्षित हैं. साथ ही, वह एक प्रशिक्षित बॉलरूम डांसर हैं, जिन्होंने भारत के अग्रणी बॉलरूम शिक्षक और बॉलीवुड कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर से सीखा है (Nakuul Mehta Education). 

उन्होंने जून 2011 में ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट फेडरेशन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. वह लैटिन बॉलरूम श्रेणी में रजत पदक विजेता हैं और मानक बॉलरूम श्रेणी में स्वर्ण पदक विजेता हैं (Nakuul Mehta Gold Medal in Standard Ballroom category).

नकुल मेहता ने 28 जनवरी 2012 को गायिका जानकी पारेख से शादी की (Nakuul Mehta Wife). 2021 में उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम सूफी है (Nakuul Mehta Son).

और पढ़ें

नकुल मेहता न्यूज़

Advertisement
Advertisement