scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) की स्थापना 2002 में की गई थी. यह मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा एक सामाजिक संगठन है, जो विशेष रूप से मुस्लिम समाज के बीच संवाद, समरसता और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है. मंच का मूल उद्देश्य यह है कि भारत के मुसलमान खुद को गर्व से "राष्ट्रवादी" कहें और देश के विकास में भागीदार बनें.

MRM समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों, सम्मेलनों और जागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहा है जिसमें गौ रक्षा और पशु कल्याण को लेकर मुस्लिम समुदाय में जागरूकता फैलाना, स्वच्छ भारत अभियान, संविधान दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष आयोजन शामिल है. साथ ही वेद, गीता और कुरान के साझा मूल्यों को उजागर कर समाज में भाईचारे का संदेश देना और मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रम किए जाते हैं.

MRM का मानना है कि भारत में मुसलमानों की भूमिका सिर्फ एक समुदाय तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे आना चाहिए. मंच ने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ संवाद कायम कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूती दी है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement