'क्या कूल हैं हम' के डायरेक्टर संगीत सिवन की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है 'कपकपी' (Kapkapiii). फिल्म में 'गोलमाल' की हिट जोड़ी श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर हैं. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का भी तड़का है. 21 मार्च को 'कपकपी' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया.
फिल्म को जयेश पटेल के ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी इसके लेखक हैं.