scorecardresearch
 
Advertisement

K-वीजा

K-वीजा

K-वीजा

चीन ने 21 सितंबर 2025 को नया K-वीजा (K Visa) कैटेगरी शुरू करने का ऐलान किया है. इसे अमेरिका के H-1B का विकल्प मान रहे हैं. यह नया वीजा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा. अमेरिका में H-1B वीजा प्रक्रिया और फीस को लेकर बढ़ती सख्ती के बीच चीन ने वैश्विक टैलेंट को आकर्षित करने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है.

चीन के न्याय मंत्रालय के अनुसार, यह वीजा उन विदेशी युवाओं और प्रोफेशनल्स को मिलेगा, जिन्होंने चीन या विदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी या रिसर्च संस्थान से STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) में स्नातक या उससे उच्च डिग्री हासिल की हो. यह वीजा शिक्षण और शोध कार्य से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए भी खुला रहेगा. पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों का विवरण चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाएगा.

मौजूदा 12 वीजा श्रेणियों की तुलना में K-वीजा कहीं अधिक लचीला होगा, इसमें - मल्टीपल एंट्री की सुविधा औ लंबी वैधता अवधि शामिल है. इसके लिए किसी चीनी नियोक्ता या संस्था से इनविटेशन लेटर की जरूरत नहीं होगी. K-वीजा धारक शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान-तकनीक, बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े कार्यों में भी शामिल हो सकेंगे.

यह पहल चीन की कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा है. 

और पढ़ें

K-वीजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement