scorecardresearch
 
Advertisement

जेवर

जेवर

जेवर

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित जेवर नगर (Jewar) आज देश के शहरी और औद्योगिक नक्शे पर तेजी से उभरता हुआ एक महत्वपूर्ण स्थान बनता जा रहा है. यह कस्बा न केवल अपनी भौगोलिक स्थिति, बल्कि हाल के वर्षों में हुए आधारभूत ढांचे के विकास की वजह से भी चर्चा में है. खासतौर पर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर एयरपोर्ट) की स्थापना ने इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी है.

जेवर नगर यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित है, जो इसे दिल्ली, नोएडा, आगरा और मथुरा जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ता है. यहां से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भी सुविधाजनक दूरी पर है. इसके कारण यह क्षेत्र व्यापार, निवेश और उद्योग के लिए अत्यंत अनुकूल बनता जा रहा है.

जेवर एक पारंपरिक कस्बा है, जिसकी जड़ें कृषि प्रधान जीवनशैली में रही हैं. यहां की स्थानीय आबादी वर्षों से गेहूं, बाजरा, सरसों और आलू जैसे फसलों की खेती करती आई है. समय के साथ यहां के लोग शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं. जेवर में विभिन्न जातियों और समुदायों का शांतिपूर्ण सहअस्तित्व इसकी सामाजिक समरसता को दर्शाता है.

2021 में शुरू हुआ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का निर्माण जेवर के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा है. इसके पूर्ण रूप से चालू होने के बाद यह एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा. इसका पहला चरण 2025 तक शुरू होने की संभावना है.

और पढ़ें

जेवर न्यूज़

Advertisement
Advertisement