इब्राहिम ट्रोरे (Ibrahim Traore) बुर्किना फासो के एक युवा सैन्य अधिकारी और वर्तमान में देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. वे 30 सितंबर 2022 को एक सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता में आए, जब उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पॉल-हेनरी सांडाओगो दामिबा को अपदस्थ कर दिया. ट्रोरे की उम्र उस समय मात्र 34 वर्ष थी, जिससे वे विश्व के सबसे युवा राष्ट्राध्यक्षों में से एक बन गए.
इब्राहिम ट्रोरे का जन्म बुर्किना फासो के बोनाफोरा क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने औगाडुगू विश्वविद्यालय से भूविज्ञान (Geology) में पढ़ाई की और उसके बाद 2010 में बुर्किना फासो की सेना में शामिल हो गए. वे जल्द ही एक कुशल अधिकारी के रूप में उभरे और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन सहित कई अंतरराष्ट्रीय अभियानों में भी हिस्सा लिया.
बुर्किना फासो पिछले कुछ वर्षों से इस्लामी चरमपंथियों के हमलों और अस्थिर राजनीतिक हालातों से जूझ रहा था. जनवरी 2022 में पॉल-हेनरी दामिबा ने भी एक तख्तापलट कर सत्ता संभाली थी, लेकिन वे देश में सुरक्षा बहाल करने में विफल रहे. सितंबर 2022 में कैप्टन इब्राहिम ट्रोरे ने सत्ता अपने हाथों में ले ली और दामिबा को हटाकर खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया.
सितंबर 2022 की एक ठंडी सुबह, बुर्किना फासो की राजधानी वागाडुगु में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी. 34 वर्षीय कैप्टन इब्राहिम ट्रोरे ने अपने साथी सैनिकों के साथ मिलकर तख्तापलट कर दिया. ये घटना अफ्रीका में नव उपनिवेशवाद के खिलाफ विद्रोह की एक नई लहर पैदा करने वाला था. इस 34 साल के लड़के ने सदियों से कुचली गई अफ्रीकी अस्मिता को स्वर दिया.