scorecardresearch
 
Advertisement

हिट द फर्स्ट केस

हिट द फर्स्ट केस

हिट द फर्स्ट केस

हिट द फर्स्ट केस

हिट द फर्स्ट केस (Hit The First Case) 2020 की भारतीय तेलुगु-भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने मुख्य भूमिकाए निभाई हैं (Star Cast of Hit The First Case). हिट - द फर्स्ट केस तेलुगु पुलिस ड्रामा हिट का हिंदी रीमेक है. यह एक पुलिस वाले की कहानी है जो एक लापता महिला की तलाश में है. यहां HIT का मतलब होमिसाइड इंटरवेंशन टीम है. फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी (Release Date of Hit The First Case).

हिंदी संस्करण को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर द्वारा नियंत्रित किया गया है. यह पहली बार है जब राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​किसी फिल्म में साथ आए हैं (Hit The First Case Hindi, T Series).

इस फिल्म के निर्देशक नवोदित शैलेश कोलानू हैं और निर्माता प्रशांति टिपिरनेनी हैं. फिल्म में विश्व सेन और रूहानी शर्मा ने किरदार निभाए हैं (Hit The First Case, Telugu).

साजिश तेलंगाना राज्य की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) के एक पुलिस अधिकारी विक्रम रुद्रराजू (सेन) की जीवन की कहानी दर्शाती है, जिसे एक युवा लड़की के लापता मामले की जांच करने का काम सौंपा जाता है (Hit The First Case Story).

हिट - फर्स्ट केस बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म के बाद हिट- द सेकेंड केस नामक एक स्टैंडअलोन सीक्वल की भी तैयारी है. कोलानू ने द फर्स्ट केस के हिंदी रीमेक को भी इसी शीर्षक से बनाया था. दोनों फिल्में जुलाई 2022 में रिलीज हुई हैं (Hit The First Case Remake).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement