एचएस प्रणय (H S Prannoy, Badminton Player) एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वह पेरिस 2024 ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रणय वर्तमान में हैदराबाद में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग लेते हैं. उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2022 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीते हैं. प्रणय 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2022 थॉमस कप में भारत की विजेता टीम का हिस्सा थे.
वह मूल रूप से तिरुवनंतपुरम से हैं और उनकी करियर की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग 6 है. जिसे उन्होंने अगस्त 2023 में हासिल किया था. उनका जन्म 17 जुलाई 1992 को हुआ था. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय अक्कुलम से पढ़ाई की.
Overage fraud by Badminton Players in Rajasthan: राजस्थान के लिए बैडमिंटन में नेशनल लेवल में खेलने वाले 20 में से 13 खिलाड़ियों ने उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा किया है. ये सभी खिलाड़ी ओवरएज निकले हैं.