scorecardresearch
 
Advertisement

ग्रैप

ग्रैप

ग्रैप

दिल्ली-NCR क्षेत्र में प्रदूषण हर वर्ष सर्दियों के मौसम में गंभीर रूप ले लेता है. इस समस्या से निपटने के लिए GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) लागू किया गया. यह एक ऐसा आपातकालीन उपाय है जिसे वायु गुणवत्ता के स्तर के अनुसार चरणबद्ध रूप में लागू किया जाता है. GRAP की शुरुआत 2017 में पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण (EPCA) द्वारा की गई थी और अब इसका क्रियान्वयन कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) करता है.

GRAP का मुख्य उद्देश्य है, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करना. यह योजना तब सक्रिय होती है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “खराब” से “गंभीर” श्रेणी में पहुंचता है.

GRAP के चार चरण (Stages of GRAP)- 

पहला चरण (AQI 201-300 : “Poor” / खराब) में सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के लिए कवर लगाना. खुले में कचरा या पत्तियां जलाने पर प्रतिबंध.

दूसरा चरण (AQI 301-400 : “Very Poor” / बहुत खराब) के दौरान डीजल जनरेटर सेटों के उपयोग पर प्रतिबंध (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) और पार्किंग शुल्क में वृद्धि ताकि निजी वाहन कम चलें. 

तीसरा चरण (AQI 401-450 : “Severe” / गंभीर) में निर्माण कार्यों पर पूर्ण या आंशिक रोक और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध (आवश्यक वस्तुओं वाले ट्रक छोड़कर). स्कूलों में आउटडोर खेल या सभाएं रोकने के निर्देश. 

चौथा चरण (AQI 450+ : “Severe+” / अत्यंत गंभीर आपात स्थिति) के दौरान स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद करने के सुझाव. वाहनों की आवाजाही सीमित करना (जैसे ऑड-ईवन नियम लागू करना). और औद्योगिक इकाइयों और निर्माण स्थलों को पूरी तरह बंद करना शामिल है.

यह योजना दिल्ली के साथ-साथ आसपास के NCR जिलों गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, और बहादुरगढ़ में भी लागू होती है.

 

और पढ़ें

ग्रैप न्यूज़

Advertisement
Advertisement