scorecardresearch
 
Advertisement

फोर्ड

फोर्ड

फोर्ड

फोर्ड (Ford) मोटर कंपनी एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसका मुख्यालय डियरबॉर्न, मिशिगन में है. इसकी स्थापना हेनरी फोर्ड ने 16 जून 1903 को किया था. कंपनी फोर्ड ब्रांड के तहत लक्जरी कारें बनाती और बेचती है.

फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Ford India) भारत में फोर्ड मोटर कंपनी की सहायक कंपनी है. फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय तमिलनाडु के शोलिंगनल्लूर, चेन्नई में स्थित है. 8 अगस्त 2022 को, फोर्ड ने घोषणा की कि वह पश्चिमी राज्य गुजरात में अपना
Manufacturing Plant टाटा मोटर्स को 7.26 बिलियन रुपये में बेचेगी. 2021 से, फोर्ड इंडिया ने Service Network को बढ़ावा देने के लिए ऑटोमोटिव पार्ट्स के बिक्री भी शुरू कर दी.

फोर्ड ने भारत में कई मॉडल लॉन्च किए, जिनमें 6th जनरेशन की यूरोपीय फोर्ड एस्कॉर्ट, फोर्ड आइकॉन शामिल हैं, इसके बाद फोर्ड मोंडेओ (दूसरी पीढ़ी), एंडेवर फोर्ड इकोस्पोर्ट, फोर्ड फिगो, फ्यूजन, फिएस्टा क्लासिक और फ्रीस्टाइल भारतीय बाजार में उपलब्ध है.

चीन की जियांग्लिंग मोटर्स में भी फोर्ड की 32% हिस्सेदारी है. इसके चीन (चांगन फोर्ड), ताइवान (फोर्ड लियो हो), थाईलैंड (ऑटोएलायंस थाईलैंड) और तुर्की (फोर्ड ओटोसन) में भी संयुक्त बिजनेस हैं. 

और पढ़ें

फोर्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement