scorecardresearch
 
Advertisement

विनिवेश

विनिवेश

विनिवेश

विनिवेश (Disinvestment) का मतलब है किसी संपत्ति या हिस्सेदारी को बेचना, खासकर तब जब सरकार किसी सार्वजनिक उपक्रम में अपनी पूंजी (हिस्सेदारी) कम या खत्म कर देती है. यह प्रक्रिया अक्सर निजी निवेशकों, विदेशी कंपनियों या पूंजी बाजारों के माध्यम से की जाती है.

भारत में आर्थिक सुधारों के दौर की शुरुआत 1991 में हुई, जिसके बाद से "विनिवेश" (Disinvestment) एक चर्चित और प्रभावी नीति के रूप में उभरा. यह प्रक्रिया सरकारी कंपनियों (Public Sector Undertakings - PSUs) में सरकार की हिस्सेदारी को आंशिक या पूर्ण रूप से बेचने से संबंधित है. इसका उद्देश्य है- सरकारी खजाने को मजबूत करना, घाटे में चल रही कंपनियों की स्थिति सुधारना, और आर्थिक दक्षता को बढ़ाना है

1991 में आर्थिक उदारीकरण के बाद भारत सरकार ने महसूस किया कि सभी क्षेत्रों में सरकार की सीधी भागीदारी जरूरी नहीं है. इस सोच से प्रेरित होकर विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की गई. शुरुआत में यह एक राजस्व जुटाने की कवायद थी, लेकिन बाद में यह आर्थिक दक्षता, प्रतिस्पर्धा और निजीकरण की दिशा में कदम बन गया.

विनिवेश कई तरह के हो सकते हैं जिनमें आंशिक विनिवेश, रणनीतिक विनिवेश, बाजार के जरिए विनिवेश प्रमुख हैं.

 

और पढ़ें

विनिवेश न्यूज़

Advertisement
Advertisement