scorecardresearch
 
Advertisement

बोटाद

बोटाद

बोटाद

बोटाद

बोटाद (Botad) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. बोटाद सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित एक नया जिला है, जिसे भावनगर और अहमदाबाद जिले से कुछ हिस्सों को अलग कर के 2013 में बनाया गया था. इसका प्रशासनिक मुख्यालय बोटाद शहर में  है जो सड़कमार्ग से भावनगर से 92 किलोमीटर और अहमदाबाद से 133 किलोमीटर है. इस जिले का क्षेत्रफल 2,654 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

बोटाद जिले में 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly Constituency). 

जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बोटाद की जनसंख्या (Population) लगभग 6.5 लाख है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 908 महिला है. बोटाद जिले की 67.63 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Botad Literacy).

बोटाद जिले की सीमाएं उत्तर पूर्व में सुरेंद्रनगर जिला, पश्चिम में राजकोट जिला, दक्षिण में भावनगर और अमरेली और पूर्व में अहमदाबाद जिले से मिलती है (Botad Geographical Location).

सुखभद्रा नदी रणपुर तालुका में बोटाद जिले की उत्तरी सीमा और कालूभार नदी गढडा तालुका में बोटाद जिले के दक्षिणी भाग में बहती है. इन दोनों नदियों के अलावा घेलो, उतावली और गोमा इस जिले की अन्य प्रमुख नदियां हैं (Rivers of Botad Districts).

बोटाद जिले के कुछ विशेष पर्यटक स्थानों में सालंगपुर हनुमानजी मंदिर (Salangpur Hanumanji Temple) बेहद प्रसिद्ध है. इसे सबसे पवित्र स्थान माना जाता है. सड़कमार्ग से सालंगपुर मंदिर भावनगर से 82 किलोमीटर दूर है. बोटाद जिले का स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple, Gadhada) भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध स्थानों में से एक है (Botad Tourist Place).
 

और पढ़ें

बोटाद न्यूज़

Advertisement
Advertisement