scorecardresearch
 
Advertisement

बड़वानी

बड़वानी

बड़वानी

बड़वानी

बड़वानी (Barwani or Badwani), भारत के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला है, जो नर्मदा नदी (Narmada River) के बाएं किनारे के पास स्थित है. यह बड़वानी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. इस जिला तक केवल सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है. सतपुड़ा रेंज (Satpura Range) की पहाड़ियां बड़वानी के चारों ओर फैली हैं. शहर को ‘निमाड़ का पेरिस’ यानी ‘नीम के पेड़ों से परे का क्षेत्र’ भी कहा जाता है. निमाड़ पूर्वी निमाड़ और पश्चिम निमाड़ में विभाजित है. बड़वानी पश्चिम निमाड़ में स्थित है. इसका क्षेत्रफल 5,427 वर्ग किलोमीटर है (Barwani Geographical Area).

बड़वानी जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 4 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Barwani Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बड़वानी की जनसंख्या (Barwani Population) 13.86 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 255 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 982 है. इसकी 49.08 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 55.70 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 42.39 फीसदी है. (Barwani literacy) 

बड़वानी नाम की उत्पत्ति बड और वानी शब्दों से हुई है. पुराने समय में "खराब" के जंगलों ने शहर को घेर लिया था और ‘वानी’ एक पुराना शब्द है जिसका अर्थ है ‘बाग’, जिसका अनुवाद बैड के बगीचे में किया जाता है. इसकी आधिकारिक वर्तनी के बावजूद, बड़वानी को ‘बडवानी’ के रूप में उच्चारित किया जाता है (Fromation of Name, Barwani).

बड़वानी अपने पपीते और बवंगजा के लिए प्रसिद्ध है, जो बड़वानी से 8 किमी दूर एक जैन पवित्र स्थान है (Barwani, Famous Jain Temple).

आर्थिक रूप से, बड़वानी कृषि फसलों (Crops) और लकड़ी (Wood) में संलग्न है, इस क्षेत्र में कई अन्य छोटे उद्योग विकसित हो रहे हैं (Barwani Economy).
 

और पढ़ें

बड़वानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement