scorecardresearch
 
Advertisement

अनिमेष कुजूर

अनिमेष कुजूर

अनिमेष कुजूर

 अनिमेष कुजूर (Animesh Kujur) एक भारतीय धावक हैं, जो एथलेटिक्स की दुनिया में तेजी से उभर रहे हैं. अपनी शानदार रफ्तार, अनुशासन और मेहनत से अनिमेष ने देशभर के खेलप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. झारखंड से आने वाले इस युवा धावक ने न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंकाया है.

छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव घुइटानगर से निकले अनिमेष अब भारतीय एथलेटिक्स में नया अध्याय लिख रहे हैं. सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने दौड़ के प्रति अपनी लगन और जूनून को कभी कम नहीं होने दिया. बचपन में ही उन्होंने स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और हर दौड़ में खुद को साबित किया. गांव की कच्ची सड़कों से शुरू हुई उनकी यह यात्रा आज अंतरराष्ट्रीय ट्रैक तक पहुंचने को तैयार है.

भारत के सबसे तेज धावक बन चुके कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ मात्र 10.18 सेकेंड में पूरी कर इतिहास रच दिया. शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने गुरिंदरवीर सिंह का 10.20 सेकेंड वाला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. 6 फीट 2 इंच लंबे कुजूर ने जुलाई में पहली बार प्रतिष्ठित डायमंड लीग में भाग लिया, जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के युवा और उभरते एथलीट गॉट गॉट (Gout Gout) से हुआ, जो पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबका ध्यान खींच चुके हैं.

मोनाको डायमंड लीग में कुजूर ने अंडर-23 श्रेणी की 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और स्प्रिंट इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले एथलीट बने. इस बड़े मंच पर उन्होंने घबराने के बजाय खुद को प्रेरित किया और दुनिया के दिग्गज उभरते धावकों के बीच दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक की दौड़ में शामिल रहे.

15 जुलाई को उन्होंने लूजर्न में आयोजित एक सिल्वर स्टैंडर्ड मीट में 100 मीटर स्प्रिंट में 10.28 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. यह समय भारत के सर्वश्रेष्ठ धावक गुरिंदरवीर सिंह (10.54 सेकेंड) से काफी बेहतर था. अब कुजूर जर्मनी के बोखुम में ट्रेनिंग लेंगे और इसके बाद सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले कुछ अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने भारत लौटेंगे.

अनिमेष का सपना है कि वे भारत के लिए ओलंपिक में भाग लें और देश को पदक दिलाएं. उनका मानना है कि भारत में भी स्प्रिंटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, बस जरूरत है सही ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और अवसरों की.

और पढ़ें

अनिमेष कुजूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement