scorecardresearch
 
Advertisement

अनहेलीना कलिनिना

अनहेलीना कलिनिना

अनहेलीना कलिनिना

अनहेलीना कलिनिना, टेनिस खिलाड़ी

Anhelina Serhiyivna Kalinina, एक यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी हैं (Ukrainian Tennis Player). उन्होंने आईटीएफ सर्किट पर 15 सिंगल्स खिताब और तीन डबल्स खिताब जीते हैं (Anhelina Kalinina ITF Titles). 31 जनवरी 2022 को वह विश्व की 48वें नंबर की करियर की बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग पर पहुंच गईं. 15 जुलाई 2019 को, वह डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में नंबर 196 पर पहुंच गई (Anhelina Kalinina WTA Ranking).

2014 में, अनहेलीना कलिनिना ने एलिसैवेटा कुलिचकोवा के साथ भागीदारी करते हुए फाइनल में केटी बौल्टर और इवाना जोरोविक को हराकर जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन में गर्ल्स डबल्स टूर्नामेंट जीता. उसी वर्ष वह सीधे सेटों में मैरी बुज़कोवा से हारकर जूनियर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची (Anhelina Kalinina Junior Tennis Career).

2018 यूएस ओपन में, कालिनिना ने पहली बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के मेन ड्रॉ में डेब्यू किया था. फ्रेंच ओपन में, वह 26वीं वरीयता प्राप्त और तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को हराकर क्वालीफायर के रूप में दूसरे राउंड तक जगह बनाने में कामयाब हुईं (Anhelina Kalinina Grand Slam). 

2021 में कलिनिना ने कॉन्ट्रेक्सविल ट्राफी के साथ अपना चौथा आईटीएफ खिताब जीता जिससे उनकी रैंकिंग 125 से 95 पर आ गई. उन्होंने 17 जनवरी 2022 को विश्व नंबर 49वें पायदान पर जगह बनाते हुए टॉप 50 में डेब्यू किया (Anhelina Kalinina Tennis Career).

अनहेलीना कलिनिना का जन्म 7 फरवरी 1997 को नोवा काखोवका, यूक्रेन में हुआ था (Anhelina Kalinina Age).
 

और पढ़ें
Follow अनहेलीना कलिनिना on:
Advertisement
Advertisement