scorecardresearch
 
Advertisement

अमर उपाध्याय | एक्टर

अमर उपाध्याय | एक्टर

अमर उपाध्याय | एक्टर

अभिनेता अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) टेलीविजन शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2000-2002) में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं. उन्होंने, कलश (2000-2002), कसौटी जिंदगी की (2005), कुसुम (2005) और मोलक्की (2020-2022) में एकता कपूर के साथ काम किया है. 2011 में, उन्होंने बिग बॉस में भाग लिया और फाइनलिस्ट रहे.

उनके अन्य टेलीविजन शो में देख भाई देख (1993-1994), विरासत (2006-2007), चांद के पार चलो (2008-2009), साथ निभाना साथिया (2015-2017), एक दीवाना था (2017-2018), इश्कबाज (2019) और क्योंकि तुम ही हो (2022-2023) शामिल हैं. 

टेलीविजन शो के अलावा, वह ढूंढते रह जाओगे!, (1998), धुंध: द फॉग (2003), एलओसी कारगिल (2003), 13बी (2009), इट्स माई लाइफ (2020), कागज (2021) और भूल भुलैया 2 (2022) जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं.

अमर उपाध्याय का जन्म 1 अगस्त 1976 को अहमदाबाद, गुजरात में एक गुजराती परिवार में हुआ था. वे मुंबई के मलाड उपनगर में पले-बढ़े और केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. स्नातक होने के बाद, उन्होंने पुणे में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में पढ़ाई की.

उन्होंने 1999 में एक इंजीनियर हेतल उपाध्याय से शादी की. उनका एक बेटा और एक बेटी है.

वह तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट धारक हैं.

और पढ़ें

अमर उपाध्याय | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement