scorecardresearch
 
Advertisement

72 हूरें

72 हूरें

72 हूरें

72 हुरें (72 Hoorain) निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की हिंदी फिल्म है. इसके निर्माता अशोक पंडित (Ashok Pandit) हैं. फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. यह अंग्रेजी के साथ 10 अन्य भाषाओं भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें- असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल है. फिल्म में पवन मल्होत्रा ने हाकिम अली की भूमिका निभाई है और आमिर बशीर ने बिलाल अहमद की भूमिका निभाई है (72 Hoorain Star Cast).

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को आपत्तिजनक बताते हुए सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है. तो फिल्म मेकर्स ने इसके ट्रेलर को 28 जून 2023 को डिजीटल मीडिया पर रिलीज कर दिया (72 Hoorain Trailer).

फिल्म की कहानी कुरानिक अवधारणा पर आधारित है जो लोगों को विश्वास दिलाती है कि जिहाद के नाम पर आत्मघाती हमले करने वालों को "स्वर्ग में 72 हूरें" मिलेंगी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी संगठन निर्दोष मुस्लिम युवाओं को जन्नत में हूरों का आश्वासन देकर आतंकी हमला करने के लिए राजी करते हैं (72 Hoorain Storyline).

और पढ़ें

72 हूरें न्यूज़

Advertisement
Advertisement