चाल चक्र के इस खास Video में पंडित शैलेंद्र पांडेय बेलपत्र के छोटे-छोटे आयुर्वेदिक प्रयोगों के बारे में बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार आंखों की ज्योति बढ़ाने के लिए, बेल के पत्तों का रस आंखों में टपकाने से राहत मिलती है. अगर आपको कफ है तो कफ से राहत पाने के लिए बेल के पत्तों का काढ़ा शहद में मिलाकर पीना उत्तम होता है. ज्योतिष गुरु ने ये भी बताया कि बेलपत्र के ग्यारह पत्तों का रस निकालकर सुबह-सुबह पीने से, कितना ही पुराना सर दर्द क्यों न हो, ठीक हो जाता है. इसके अलावा पंडित शैलेंद्र पांडेय ने बेलपत्र के और भी गुणों के बारे में बात की. अधिक जानकारी के लिए देखिए ये Video.
In this special video of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey reveals the medicinal properties of Bel Patra (Bilwa Leaf). According to the astrologer, Bel leaves are useful for improving eyesight. These leaves are also useful in headaches. Watch the video to know more.