तेज के खास कार्यक्रम में हमसे बात की बॉलिवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने. इस खास बातचीत के दौरान सोनू निगम हमारे कई सवालों का जवाब दिया. सोनू निगम से पूछा गया कि लोग ये इल्जाम क्यों लगाते हैं कि आपको विवादों में रहना पसंद है? इस सवाल के जवाब में सोनू निगम ने कहा कि कभी-कभी समाज इतना डरपोक हो जाता है कि जब कोई एक इंसान सच बोलने लगता है तो सबको लगता है कि वो कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर रहा है. राजनीति में आने के बारे में सवाल हुआ तो सोनू निगम ने कहा कि वो राजनीति में उतरने का उनका कोई प्लान नहीं है. देखें सोनू निगम के साथ खास बातचीत.