scorecardresearch
 

सोनू निगम ने रियलिटी शोज की मार्केटिंग पर कही ये बात, दोबारा जज बनने पर किया रिएक्ट

जब अमित कुमार की आलोचना हुई तो उन्होंने शो के खिलाफ कुछ बयान दिए जहां से कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ लिया. शो को ट्रोल भी किया गया. अब रियलिटी शोज पर सिंगर सोनू निगम का भी रिएक्शन आ गया है.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

पिछले कुछ समय से देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल 12 को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. दरअसल दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के सम्मान में एक स्पेशल एपिसोड रखा गया जिसमें उनके बेटे अमित कुमार गेस्ट के तौर पर आए थे. शो में कंटेस्टेंट्स ने और जजेस ने भी किशोर दा के गाने गाए और अमित ने उनकी तारीफ की. मगर फैंस को ये रास नहीं आया. जब अमित कुमार की आलोचना हुई तो उन्होंने शो के खिलाफ कुछ बयान दिए जहां से कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ लिया. शो को ट्रोल भी किया गया. अब इसपर सिंगर सोनू निगम का भी रिएक्शन आ गया है. 

सोनू निगम ने रियलिटी शोज की मार्केटिंग पर कहा ये

सोनू निगम न ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि- सोब स्टोरीज अपना असर छोड़ रही हैं. ऐसा रियलिटी शोज में काफी कम देखने को मिलता है. मगर मेरा दिल से ऐसा मानना है कि ये काम करता है. ये एक मार्केटिंग की तरह है. मगर लोग बेवकूफ नहीं हैं. उनका दिल सही जगह पर है. कई सारे सिंगिंग रियलिटी शोज ऐसे हैं जहां पर बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स होते हैं. उन्हें सिंगर्स भी धुरंधर कह कर बुलाते हैं.

 

बता दें कि खुद सोनू निगम ने कई सारे बड़े शोज को जज किया है. वे इंडियन आइडल 12, एक्स-फैक्टर इंडिया, सा रे गा मा पा समेत कई सारे रियलिटी शोज में जज की भूमिका अदा कर चुके हैं. कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- वे अच्छा कर रहे हैं. उन्हें अच्छी व्यूअरशिप भी मिल रही है. सिंगर्स भी अच्छे हैं. 

Advertisement

क्या फिर जज बनना पसंद करेंगे सोनू निगम 

जब सोनू से पूछा गया कि क्या वे अब फिर से जज की भूमिका में नजर आना पसंद करेंगे तो सिंगर ने कहा कि- अगर मुझे लगेगा कि मैं कॉन्ट्रिब्यूट कर ले रहा हूं और मेरे पास ऑफर आता है तो क्यों नहीं. मैं भी रियलिटी शोज में दोबारा नजर आ सकता हूं. अगर मुझे लगेगा कि मै किसी शो में जज के तौर पर फिट नहीं बैठ पा रहा हूं तो मैं जरूर पीछे हट जाऊंगा. 

सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए

अमित कुमार का किया था समर्थन

जब सिंगर अमित कुमार के बयान पर बवाल मचा था तो उस दौरान भी सोनू निगम ने अमित कुमार का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि- किशोर कुमार के गाने के साथ कोई भी इंसाफ नहीं कर सकता है. उनके बेटे अमित कुमार एक ग्रेट पर्सन हैं और इंडस्ट्री में उन्हें लंबा वक्त हो गया है. वे बहुत शांत स्वभाव के हैं और सम्मानित कलाकार हैं. अब इंडियन आइडल को ये कंट्रोवर्सी खत्म कर देनी चाहिए. ना तो इसमें अमित जी की कोई गलती है ना तो इंडियन आइडल की.

Advertisement
Advertisement