दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंधू बार्डर पर किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई लगाने का फैसला लिया है. फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कुछ जगहों की पहचान की पहचान भी कर ली गई है. इससे पहले किसानों ने इलाके में इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या की शिकायत की थी. आप नेता राघव चड्ढा का कहना है कि किसान अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें, इसलिए दिल्ली सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. देखें न्यूज टॉप 10
Delhi government going to provide Wifi hotspots for the protesting farmers at the sindhu border. These Wifi hotspots will cover a radius of 100 metre and provide internet service in the area. Farmers complained about week network after that Delhi govt took this step. Watch News Top 10.