scorecardresearch
 
Advertisement

मेहनत ही दिलाती थी कामयाबी, देखें गरीब बच्चों और टीचर की कहानी

मेहनत ही दिलाती थी कामयाबी, देखें गरीब बच्चों और टीचर की कहानी

कामयाबी और नाकामयाबी के पीछे हमारी आदतों का बड़ा रोल होता है. कई बार हम सही समय पर सही फैसले नहीं ले पाते और कई बार समय से पहले ही फैसले ले लेते हैं. जिसका खामियाजा हमें बाद में चुकाना पड़ता है. और तब तक शायद बहुत देर हो चुकी होती है. मेहनत वह सुनहरी कुंजी है जो भाग्य के बंद कपाट खोल देती है. परिश्रम और संघर्ष ही जीवन की सफलता का रहस्य है. अगर आपको करीयर से प्रेम है तो यही उचित है कि समय को बर्बाद न करें. याद रखिए खोई दौलत फिर से कमाई जा सकती है. भूली हुई विद्या फिर याद की जा सकती है. खोया हुआ स्वास्थ्य चिकित्सा के जरिए फिर से पाया जा सकता है. लेकिन खोया हुआ समय किसी तरह से भी नहीं पाया जा सकता है. इस वीडियो में देखें गरीब बच्चों और टीचर की कहानी.

Hard work and struggle always lead to success. Ups and downs are part of life. The obstacle comes in way of success, it is full of twists and turns. Hard work makes you reach your dreams. In this video watch an inspiring story of poor students and a teacher.

Advertisement
Advertisement