scorecardresearch
 
Advertisement

प्रशासनिक सेवा या सेना में है जाना? कुंडली के ये दो ग्रह करते हैं तय

प्रशासनिक सेवा या सेना में है जाना? कुंडली के ये दो ग्रह करते हैं तय

प्रशासनिक सेवा या सेना में जाना कई लोगों का सपना होता है. किसी के प्रशासनिक सेवाओं में जाने में सूर्य और मंगल की अहम भूमिका होती है. कुंडली में अगर सूर्य और मंगल का ग्रह मजबूत है तो छात्र प्रशासनिक सेवा में अक्सर सफल होते हैं. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि छात्र काफी मेहनत कर रहा है, लेकिन वह सफलता हाथ नहीं लग रही. ऐसी अवस्था तब उत्पन्न होती है जब छात्र का सूर्य और मंगल ग्रह कमजोर होता है. देखें, ग्रह कैसे तय करते हैं करियर.

Advertisement
Advertisement