अहमदाबाद क्राइम ब्रांच गैंगस्टर रवि पुजारी को आज बेंगलुरु से अहमदाबाद लेकर पहुंची. रवि पुजारी पर गुजरात में 30 से भी अधिक जबरन वसूली, हत्या की कोशिश और हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर रवि पुजारी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु की जेल से ट्रांजिट रिमांड के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिसे आज शाम अहमदाबाद लाया गया. रवि पुजारी को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड लेगी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी के तौर पर काम करने वाले रवि पुजारी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जरिए नडियाद के एक काउंसलर से जबरन वसूली के लिए धमकी देने और फायरिंग करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. देखिए ये Video.
The Ahmedabad Crime Branch on Monday brought gangster Ravi Pujari to Ahmedabad from Bengaluru for detailed interrogation in several cases including murder, attempt to murder, and extortion. Watch the full video for more details on this case.